Blog

PM Suryoday Yojana

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पीएम सूर्योदय योजना (PM Suryoday Yojana) की शुरुआत 22 जनवरी 2024 को सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई है। इस योजना के माध्यम से देश के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के घरों की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार द्वारा उचित सब्सिडी दी जा रही है, ताकि महंगाई के इस दौर में आम आदमी को बढ़ते बिजली के बिल से राहत मिल सके। प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य भारत को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है और आम आदमी के बिजली बिल को कम करना है।

lokpahal

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने हेतु वर्ष 2024 में 5 फरवरी को महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandana Yojana) शुरू की गई। इस योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ की स्थानीय महिलाओं को सालाना 12000 रुपए यानि हर महीने 1000 रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है, ताकि वह अपनी जरूरतें पूर्ण कर सकें। मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना की तरह छत्तीसगढ़ की सरकार ने भी महतारी वंदन योजना शुरू की है। इस योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ की विधवा, विवाहित व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को काफी फायदा पहुंच रहा है। अब तक इस योजना से जुड़ी दो किश्तें सरकार द्वारा जारी की गई हैं, जिसने छत्तीसगढ़ की महिलाओं को सशक्त बनाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button